तालबेहट: जख़ौरा क्षेत्र में खाद विक्रेता द्वारा ओवर रेट पर किसानों को बेची जा रही डीएपी खाद, वीडियो वायरल, जिले में कई दुकानें सीज
ललितपुर डीएम के निर्देश के बावजूद लगातार जिले में खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को ओवर रेट में डीएपी खाद बेची जा रही है, बताया जा रहा जख़ौरा क्षेत्र के शिवहरे ट्रेडर्स खाद विक्रेता द्वारा किसानों को ओवर रेट में खाद बेची जा रही है,जिसका वीडियो तेजी से वायरल है,और जिले में करीब आधा दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई हो चुकी है,वीडियो वायरल है,किसानों में आक्रोश है।