ईएमआरएस नोआमुंडी परिसर में अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन 21 दिसंबर रविवार को 11 बजे से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) नोआमुंडी परिसर में अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का सफल आयोजन किया गया। यह पीटीएम ईएमआरएस नोआमुंडी तथा ईएमआरएस मनोहरपुर—दोनों विद्यालयों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की गई, क्योंकि दोनों विद्यालय एक ही परिसर में संचालित हैं। ई