नावकोठी: देवपुरा में आईबीएल फ्लैगशिप परियोजना के तहत कैंप आयोजित, 87 लोगों ने सरकारी लाभ के लिए आवेदन किया
देवपुरा में आईबीएल फ्लेगशिप परियोजना के तहत शनिवार को कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सरकारी लाभ के लिए 87 लोगों ने अपने-अपने आवेदन दिए। आउटरीच वर्कर रानी कुमारी ने बताया कि सरकारी लाभ हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य है। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड निर्माण बीज अनुदान वृद्धजन पेंशन योजना सहित अन्य लाभ के लिए लोगों ने आवेदन दिए।