नारनौल: नारनौल SDM के क्लर्क और वकील की बहस का वीडियो हुआ वायरल, वकील ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
नारनौल में वकील पवन तथा एसडीएम कार्यालय नारनौल के क्लर्क प्रदीप के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वकील व क्लर्क के बीच किसी काम को लेकर बहस हो रही है। वकील का आरोप है कि क्लर्क ने उससे रिश्वत की डिमांड की तथा नहीं देने पर गेट आउट कहा। जबकि क्लर्क का कहना है कि वकील जानबूझकर काम करने का दबाव बनाते हुए बदतमीजी से बात करता है।