बांधवगढ़: ई-कृषि यंत्रों के लिए अनुदान पोर्टल पर किसान करें आवेदन: सहायक कृषि यंत्री
सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई कृषि यंत्र के लिए किसान अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते है । आवेदन करते समय डिमांड ड्राप्ट, आधार कार्ड , बैंक पासबुक, खसरा बी 1, ट्रेक्टवर की रजिस्ट्रेशन कार्ड, अनु.जाति./अनु० जनजाति व जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा । उन्होने बताया कि कृषि यंत्र हैप्पी सीडर के लिए 4500 रूपये, सुपर सीडर के लिए 4500 रूपये,जमा करने होंगे।