पातेपुर: पातेपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित किया, विपक्ष पर साधा निशाना
पातेपुर के रामचंद्र उच्च विद्यालय मैदान में गुरुवार की दोपहर 3:45 बजे के करीब जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देना मतलब अपना विनाश करना है। जेपी नड्डा पातेपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी लखेंद्र पासवान के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।