सिमरिया: चतरा पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर की आर्थिक कार्रवाई, गिद्धौर निवासी राजेश दांगी की संपत्ति ज़ब्त
चतरा पुलिस ने जिले में सक्रिय नशे के कारोबारियों को आर्थिक चोट देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने गिद्धौर थाना कांड संख्या 31/25 के तहत दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले के आरोपी गिद्धौर निवासी राजेश दांगी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसकी चल अचल संपत्ति को जप्त कर लिया है। पुलिस ने जिन संपत्तियों को जप्त किया है वह संपत्ति नशीले अफीम की तस्करी से राजेश दांगी ने