आज़मगढ़: जहानागंज के सभी पंडाल में स्थापित लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ किया विसर्जन, पुलिस रही चौकस
जहानागंज, सठियांव मुबारकपुर सहित शहर मैं सभी पंडाल में स्थापित माता लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति का धूमधाम से बुधवारको गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया इस दौरान पुलिस भी रही चौंकान्नी मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने विसर्जन नहीं किया डीजे पर नाचते गाते हुए पर करता हूं उन्हें अगले बरस तू जल्दी या माता के साथ जयकारे लगाते हुए तालाब में विसर्जन किया