तोकापाल: तोकापाल में लखपति दीदी योजना से महिलाओं ने स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ी
तोकापाल विकासखंड के ग्राम पंचायत भडिसगाँव के निवासी और उजाला स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती कलाबत्ती पोयाम और मंगतीन, जो पहले सीमित आय से परिवार का भरण-पोषण करती थीं, आज कृषि कार्य और पशुपालन से सालाना लाखों की आमदनी अर्जित कर रही हैं। समूह से जुड़कर बिहान योजना से जुड़ने के एक पश्चात सामुदायिक निवेश कोष और बैंक लिंकेज की राशि से आय अर्जन के रही है।