होडल: 11 व 12 तारीख को सनातन धर्म पदयात्रा को लेकर होडल में विधायक हरेंद्र सिंह ने लोगों से की अपील
Hodal, Palwal | Nov 8, 2025 11 और 12 नवंबर को बागेश्वर धाम की सनातन धर्म पदयात्रा का होडल विधान सभा में आगमन पर होडल mla हरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर सनातन धर्म यात्रा की सौभा बढ़ाएं और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लें. बड़े -बड़े साधु संत आपके इलाके में दर्शन देने आ रहे हैँ यह हमारे इलाके का सौभाग्य है