पाकुड़िया: पाकुड़िया में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत मनाया पोषण माह,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों के बीच हुई रंगोली #pakur
Pakuria, Pakur | Oct 8, 2025 पाकुड़िया प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय, पाकुड़िया में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता BDO सह CDPO सोमनाथ बनर्जी ने की।आंगनबाड़ी सेविकाओं ने फूल-पत्तों व सब्जियों से रंगोली बनाकर पोषण संबंधी जानकारी बुधवार 3 बजे तक दी। बच्चों को सिखाने योग्य गतिविधियां कराई गईं ताकि उनके मानसिक विकास हो ।