नरसिंहपुर: देवरी कलां: गौड़ी समुदाय के देवस्थान पर सचिव ने चलवाई JCB, समाज ने SP ऑफिस में SDOP को सौंपा ज्ञापन
देवरी कला ग्राम पंचायत में गोंडी धर्म समुदाय कि लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं वहीं वह देवता बड़ा देव का स्थान बना कर रोज पूजन अर्चन करते थे,जहां ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा जेसीबी चलवा दी ,जब ग्रामीणों ने उसका विरोध किया तो उन्होंने उनसे अनर्गल शब्दो का प्रयोग किया इसी के विरोध में समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और मंगलवार उन्होंने पुलिस अधीक्षक के