बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल के नए उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन द्वारा लगातार व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया जारहा। डॉ राजीव रंजन ने गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे बताया की मरीजों को सर्जरी की सुविधा लगातार दी जारही है। आज 6 लोगों का सर्जरी किया गया है। जिसमे हर्निया,ट्यूमर,हैड्रोशील और नशबंदी शामिल है। उन्होंने बताया की पूर्व में व्यवस्था लचर थी जिसके कारण मरीजों