गरीबों के मुफ्त इलाज से इनकार और अवैध वसूली के आरोप में ग्लोबल प्लस हॉस्पिटल गिरी गाज स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सील गोवर्धन चौराहा स्थित ग्लोबल प्लस हॉस्पिटल अब सरकारी तालों में कैद है। इस कार्रवाई की वजह बनी शेरगढ़ निवासी विक्रम सिंह की वो शिकायत, जिसमें उन्होंने अस्पताल की मनमानी की पोल खोली थी।