स्लीमनाबाद: मटवारा गांव: युवक से अमानवीय कृत्य और मूत्रत्याग करने के आरोप सरपंच के पुत्र व भतीजे पर
कटनी जिले के थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत ग्राम मटवारा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पीड़ित युवक के साथ मारपीट के बाद आरोपी ने उसके ऊपर पेशाब कर दी इस मामले में सरपंच उसके पुत्र भतीजे और अन्य आरोपियों के खिलाफ थाना स्लिमनाबाद में प्रकरण दर्ज किया गया है इस पूरे मामले पर आज 12 बजे जानकारी प्राप्त हुई