मुज़फ्फरनगर: डिप्टी मैनेजर की हत्या के विरोध में छपार टोल पर धरना, टोलकर्मियों को डाटने पर हुई थी हत्या, हत्यारों पर कार्रवाई की मांग
छप्पर टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर की हत्या के विरोध में मृतक डिप्टी मैनेजर के परिजन, टोल कर्मचारियों व सेकड़ो किसान छपार टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए है और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे के हत्यारो पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ित परिजनों कों मुआवजे की मांग की। सभी लोग टोल के गेट पर धरना दे रहे जिसके चलते टोल भी फ्री कर दिया गया।