थाना एत्माद्दौला, सर्विलांस/एसओजी नगर जोन व साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने झूठे अपहरण व लूट की घटना का 20 घंटे में खुलासा किया। जांच में अपहरण फर्जी पाया गया। पुलिस ने चारपुलिया कट–इलेक्ट्रिक बस स्टैंड रोड से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, सोने की अंगूठी, नकदी व 05 मोबाइल बरामद किए। मामले में धाराओं में संशोधन कर कार्रवाई जारी है।