वाड्राफनगर शुक्रवार सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की चौंकाने वाली और गंभीर लापरवाही शुक्रवार की सुबह सुबह सामने आई है। अस्पताल परिसर में कबाड़ के ढेर में इंजेक्शन, टेबलेट और दवाइयों की बोतलों का अंबार मिला है। हैरानी की बात यह है कि एक्सपायरी हो चुकी दवाओं को अब तक नियमों के अनुसार डिस्पोज नहीं किया गया जो स्वास्थ्य नियमों की बड़ीलापरवाही है