नौहट्टा प्रखंड में निर्विरोध प्रमुख–उपप्रमुख का चुनाव संपन्न, विकास को मिलेगी नई गति।नौहट्टा प्रखंड में प्रमुख एवं उपप्रमुख पद के लिए बुधवार कोदोपहर क़रीब तीन बजे डेहरी अनुमंडल कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस चुनाव में रानी देवी प्रमुख तथा रविंद्र राम उपप्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।