सीकर, रानोली कस्बे में गुरुवार शाम एक युवक की ओर से पार्सल देने के बहाने घर में घुसकर महिला के साथ लूट करने का मामला सामने आया है। युवक महिला को बंधक बनाकर मंगलसूत्र व कानों की बालियां तोड़ ले गया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है