सिंघेश्वर: सतोखर से एक शराबी गिरफ्तार
सतोखर से एक शराबी को शराब के नशा में गिरफ्तार किया गया. बुधवार शाम 5 बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सतोखर में एक शराबी शराब के नशा में हंगामा कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पुलिस बल को भेजकर शराबी थाना क्षेत्र के सतोखर कलवारा वार्ड 12 निवासी मुकेश कुमार को पकड़कर थाना लाया गया.