गया रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू कर एक नाबालिक लड़की को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को किया गया सुपुर्द। इसकी जानकारी आज दिनांक आज दिनांक 30 जनवरी शुक्रवार की शाम 8 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने देते हुए बताया। गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 के पास नाबालिक लड़की डरे और सहमे दिखाई दी।लड़की ने कहा भोजपुर जिले की है दादी के डांटने पर घर से भागी।