लोहंडीगुडा: बड़ाजी में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम घटधनोरा निवासी बधुराम बघेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 4 नवंबर की शाम की है, जब वह सायकल से सिंगनपुर बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ऑटो की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।