चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर शनिवार शाम करीब 7 बजे लखीपुरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने एक विक्षिप्त महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार को दी।सूचना मिलते ही एएसआई किशुन तिरु पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र भेजा।