पटना ग्रामीण: गांधी मैदान में मनोज तिवारी और पवन सिंह ने गाया गाना 'हां हम बिहारी हैं जी', खूब लहराया गमछा
गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता व बिहार के पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे। मंच पर मनोज तिवारी ने एक तरफ जहां हां हम बिहारी हैंजी गीत से लोगों का मन मोह लिया तो वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह ने मोदी नीतीश की हिट जोड़ी को लेकर के गाना गया।