कोल: हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर पावर प्लांट में ट्रैक्टर के टायर में 16 पीस कॉपर वायर छिपा कर ले जाते हुए पकड़ा गया
Koil, Aligarh | Sep 22, 2025 आपको बता दें जनपद अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर प्लांट में गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस विंग टीम के द्वारा एक शातिर अभियुक्त को दिनदहाड़े ट्रैक्टर के टायर में सोलह पीस कॉपर के वायर (208 किलोग्राम)को छिपा कर ले जाते हुए पकड़ा गया । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,24,800 बताई जा रही है।