सिरमौर: रीवा: 'खतरे का घर' बना स्कूल, 28 मासूमों की जान खतरे में
Sirmour, Rewa | Nov 5, 2025 रीवा: 'खतरे का घर' बना स्कूल, 28 मासूमों की जान दांव पर टी कैटन पुरवा के प्राथमिक शाला की छत से झाँक रहीं लोहे की छड़ें, दो साल से प्रशासनिक अनदेखी सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला टीकैतन पुरवा का भवन इन दिनों 28 मासूम बच्चों के लिए एक 'खतरे का घर' बन चुका है। कक्षा एक से पांच तक के बच्चे हर दिन गिरते प्लास्टर और छत से झाँ