नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने, छूटे मतदाताओं को सूची में जोड़ने व मतदाताओं के नाम पते में शुद्धिकरण के लिए मंगलवार की दोपहर दो बजे तक कस्बा मांट के प्राइमरी स्कूल मांट राजा में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम रितु सिरोही, तहसीलदार बृजेश कुमार व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर आरपी सिंह शामिल रहे।