आमला: जामुनबिछवा मार्ग पर बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, परिजन ने बोरदेही अस्पताल पहुंचाया
Amla, Betul | Oct 20, 2025 आमला तहसील के जामुनबिछवा मार्ग पर 20 अक्टूबर को 3 बजे करीब बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे युवक गभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों ने बताया कि आमला तहसील के जामुन बिछवा मार्ग पर सनी नजरपुर निवासी को जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे वह घायल हो गया है। उसे बोरदेही अस्पताल लाया है। जहाँ डॉ. ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया।