करौली: मुरलीपुरा क्षेत्र में 11kV के टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से ऊंट की हुई मौत, चालक बाल-बाल बचा
करौली- मंडरायल सड़क मार्ग स्थित मुरलीपुरा क्षेत्र में शनिवार को बिजली का तार टूटकर ऊंटगाड़ी पर गिरने से हादसे में एक ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना उस समय हुई जब तीन बड निवासी ऊंटगाड़ी सवार हरकेश प्रजापत पुत्र गणेश प्रजापत अपनी ऊंटगाड़ी लेकर पत्थर लेने जा रहा तो अचानक तार टूटने से हादसा हो गया।