धौलाना: नया गांव में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे व ईट पत्थर चले, इस खूनी संघर्ष में महिला सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।