करछना: देवरी कला गांव के सामने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने से पहले मार्ग के रास्ते बह रहा बरदहा रजबहा का पानी
विकासखंड करछना क्षेत्र के देवरी कला गांव से होकर संचालित होने वाला बरदहा रजबहा में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रहा है। नहर में पानी छोड़े जाने पर किसानों के खेतों तक पहुंचने से पहले आधे रास्ते में मार्ग के रास्ते पानी बहकर नष्ट हो रहा है। जिसका मुख्य कारण नहर में बनाई गई पुलिया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से नहर का पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है