पोटका: विधायक संजीब सरदार ने कोजागरी लक्ष्मी पूजा में भाग लिया, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
पोटका प्रखंड क्षेत्र के मानपुर में महिला समूह द्वारा आयोजित श्री श्री कोजागरी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर शोम्वार रात 08 बजे भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीब सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।उन्होंने पूजा स्थल पर पहुँचकर माता लक्ष्मी की आराधना की और समस्त क्षेत्रवासियों की सुख,शांति समृद्धि की कामन की।