तरबगंज: वजीरगंज के टिकरी से नौकरी के लिए निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के नहर के पास मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
वजीरगंज थानाक्षेत्र के टिकरी में शुक्रवार देर शाम गांव के पास युवक विकास यादव निवासी जनौरा जनपद अयोध्या का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। टिकरी के बिहारीपुर निवासी रामकेवल यादव ने तहरीर देकर बताया कि मृतक उनके साढ़ू का बेटा है जो तीन वर्षों से उनके साथ रह रहा था। उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।