हसनपुर: हसनपुर में ट्रक का स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा, चालक घायल
हसनपुर के अलीगढ़ मार्ग पर तीसरा मिल व हथिया खेड़ा के बीच स्टेरिंग फेल होने से पलटा सीमेंट लदा ट्रक चालक मामूली घायल अलीगढ़ से सीमेंट लड़कर चालक शमशाद व परिचालक नितिन सैनी हसनपुर आ रहे थे, जैसे ही वह तीसरा मिल वह हथिया खेड़ा के निकट पहुंचे तो अचानक चलते ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे ट्रक खंदक में पलट गया दोनों चालक में परिचालक मामूली घायल हो गए।