राजपुर: नरसिंह पुर चिलमा के बीच पहुंचा 25 हाथियों का दल, गन्ना, मक्का और धान की फसलों को पहुंचा रहा है नुकसान
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथियों के आजाने से ग्रामीण डरे हुए हैं वहीं हाथियों का यह दल फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग की टीम जनहानि को रोकने में लगी हुई है और ग्रामीणों को सतर्क भी किया जा रहा है।