गगरेट: दौलतपुर चौक बाजार से एक किशोरी लापता, पुलिस उसकी तलाश में जुटी
Gagret, Una | Sep 28, 2025 उपमंडल गगरेट के दौलतपुर चौक बाजार से नाबालिग किशोरी लापता हो गई। नाबालिग किशोरी बाजार बाजार गई लेकिन वापिस घर नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने उसे हर जगह ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उसका कहीं पता न चला। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना और शिकायत पुलिस को दी। डीएसपी वसुधा सूद ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।