हज़ारीबाग: हजारीबाग में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया, धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का दिखा संगम
हजारीबाग में बुधवार को दोपहर दो बजे से बड़ा बाजार ग्वालटोली चैक अवस्थित श्री हरि हनुमान मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ किया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन रूप की पूजा संपन्न की।