पलिया: भारत-नेपाल सीमा पर गौरीफंटा पुलिस ने सूड़ा मंडी में छापा मारकर पकड़ा अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा, 4 गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सूड़ा मंडी में बुधवार को गौरीफंटा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।