गढ़वा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है गिरफ्तार व्यक्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखवाना गांव निवासी स्वर्गीय लोचन राम का पुत्र भरदुल राम एवं उमेश राम बताया गया है घटना का संबंध में बताया गया कि भरदुल राम व उमेश राम को अपने ही भाई उपाध्याय राम के साथ घरेलू किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था इसके बाद उपाध्यय राम की