संभल: संभल के सरायतरीन महामृत्युंजय तीर्थ मंदिर पर दीपावली के बाद अन्नकूट प्रसाद का वितरण, मेले का आयोजन भी हुआ
दीपावली के बाद होने वाले अन्नकूट के प्रसाद का महामृत्युंजय तीर्थ मंदिर पर वितरण हुआ। गोवर्धन पूजा के अवसर पर अंकूट के प्रसाद का वितरण किया जाता है यह वितरण समृद्धि और एकता का प्रतीक है। भगवान श्री कृष्ण को 56 तरह के पकवानों का भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को भक्तों में बांटा जाता है।