जवाली: 22 अक्टूबर को जवाली के लब में जय भाजपा कार्यक्रम का होगा आयोजन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रहेंगे मुख्य अतिथि
Jawali, Kangra | Oct 21, 2025 विधानसभा जवाली के लब स्थित पार्टी कार्यलय में 22 अक्टूवर को जय भाजपा तय भाजपा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे भाजयुमो जिलाध्यक्ष सभ्य लोहटिया बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे. इस बारे मंगलवार दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए मंडल जवाली क़ी भाजयुमो टीम ने बताया कार्यकम से पूर्व वाईक रैली का भी आयोजन किया जाएगा.