हिसार: हांसी पहुंची सद्भाव यात्रा, हुड्डा गुट रहा दूर: बृजेंद्र सिंह बोले- यह समय की मांग है, चुनाव की नहीं
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सद्भाव यात्रा सोमवार को हिसार के हांसी विधानसभा क्षेत्र पहुंची। यात्रा हांसी विश्रामगृह से शुरू होकर उमरा गेट, छाबड़ा चौक, लम्बा बाजार, चोपटा, बड़सी गेट, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, काली देवी चौक, सचिवालय और ढाणी पीरवाली होते हुए ढाणी पिरान पर समाप्त हुई।