ढीमरखेड़ा: पहरूआ में एनओसी के लिए किसान काट रहा बैंक के चक्कर, बैंक प्रबंधन खाता बंद करने में कर रहा आनाकानी
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम पहरुआ में इंडियन बैंक (पूर्व इलाहाबाद बैंक की शाखा स्थापित है इसी शाखा से सिघनीपुरी गांव निवासी किसान हितग्राही प्रकाश चन्द्र राय ने वर्ष 2014 में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से ऋण लिया था किसान का कहना है कि उसने हर वर्ष समय-समय पर बैंक से राशि लेकर नियमानुसार जमा की है।