रायसेन: रायसेन में 85 साल पुरानी परंपरा, पाड़ों की लड़ाई का आयोजन, 'भोला किंग' व 'दोहरा सरदार' का दिखा जलवा
Raisen, Raisen | Oct 21, 2025 रायसेन। दीपावली के एक दिन बाद रायसेन में यादव समाज द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया गया। यह अनोखी परंपरा पिछले लगभग 85 वर्षों से निरंतर चली आ रही है, जिसमें यादव समाज के लोग श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लेते हैं।