हरलाखी: दुर्गापट्टी गांव स्थित सीएसपी सेंटर में हुई ₹2.5 लाख के सामानों की चोरी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना के दुर्गापट्टी गांव स्थित एक सीएसपी सेंटर में ढ़ाई लाख के सामान की चोरी हो गई। पीड़ित संचालक संतोष कुमार ने हरलाखी थाने में लिखित आवेदन देकर से कार्रवाई की मांग की है। संचालक ने बताया कि रात को चोरों ने ताला तोड़कर सेंटर में प्रवेश किया और सेंटर में रखे दो प्रिंटर, एक लैपटॉप, इन्वर्टर और बैट्रा समेत कई कीमती सामा