बड़ा मलेहरा: बड़ा मलहरा: चप्पल पहनकर गुजरने पर महिला से मारपीट, पति और बेटे भी पीटे गए
बड़ा मलहरा: चप्पल पहनकर गुजरने पर महिला से मारपीट, पति-बेटे को भी पीटा बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम करी में रविवार को एक महिला को सिर्फ चप्पल पहनकर ठाकुरों के दरवाजे से निकलने पर पीट दिया गया। पीड़िता भगवती पति पंखू कुशवाहा (43) खेत जा रही थीं, तभी आरोपी शैलेंद्र सिंह परमार ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाने पहुंचे पति व बेटे लक्ष्मण को भ