अनूपशहर: अहार थाना प्रभारी ने मय फोर्स के साथ अवंतिका देवी मंदिर परिसर और गंगा किनारे किया साफ-सफाई और श्रमदान
अहार थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ अवंतिका देवी मंदिर परिसर और गंगा किनारे साफ-सफाई का श्रमदान करने की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे न केवल मंदिर परिसर और गंगा किनारे की स्वच्छता बनी रहेगी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण तैयार होगा।