थानेसर: कुरुक्षेत्र CIA2 टीम ने वांछित ₹5000 के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा रौंद बरामद
कुरुक्षेत्र अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध असला रखने के आरोपी कई मामलों में वांछित आरोपी रमन वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 देशी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद बरामद की है।आरोपी के खिलाफ थाना शहर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।