कपासन: गत रात कपासन में न.पा. द्वारा आयोजित गौ संत श्री प्रकाश दास महाराज की भजन संध्या में उमड़े श्रोता, विधायक झूमे
गत रात कपासन में न.पा. द्वारा आयोजित गौ संत श्री प्रकाश दास महाराज जी भजन संध्या में उमड़े श्रोता,विधायक जीनगर भी भजनों पर खुब नाचे । गत रात्रि 9 बजे नवरात्रि महोत्सव के तहत कपासन नगरपालिका द्वारा बस स्टेंड पर आयोजित भजन संध्या में हजारों श्रोता देश भक्ति भजनों पर जमकर नाचे । भजन संध्या में पहुंचे स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर भी नाचे ।